बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं एमएलसी वागीश पाठक के प्रतिनिधि शारदेंदु पाठक ने मंगलवार को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए गांव के लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट किए। उन्होंने कहा कि भीषण शीत ऋतु में अभावग्रस्त लोगों की मदद करना ही वास्तविक सेवा और सच्ची संवेदना है। सरकार की प्राथमिकता हर पात्र व्यक्ति तक विकास और सहायता पहुंचाना है। इस मौके पर सुमित पाठक, मनीष तिवारी, नेत्रपाल यादव, रोशन यादव, ब्रह्मचारी यादव, भोला शंकर यादव, अमरपाल यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...