बागपत, अगस्त 21 -- कस्बे के एमएम डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने मंडल स्तरीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पुरूस्कार जीते। कालेज में इसे लेकर हर्ष का माहौल है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत 20 अगस्त को आनलाइन परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कस्बे के एमएम डिग्री कालेज के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इसके युवा वर्ग में कॉलेज के सन्नी धामा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कुमारी मीनाक्षी और आइशा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्राचार्य डा. सुनील तोमर ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है, जिससे महाविद्यालय की...