भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र :2024-28) की परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होने वाली है। बाढ़ के कारण पीएनए साइंस कॉलेज पूरी तरह डूबा हुआ है। वहां एमएम कॉलेज, भागलपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन अब यह केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल में होगा। एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों को अब परीक्षा के दिन बहुद्देशीय प्रशाल पहुंचना होगा। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। केंद्राधीक्षक के रूप में डॉ. आनंद कुमार झा होंगे, जबकि सह केंद्राधीक्षक डॉ. आनंद कुमार पांडेय होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...