गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में ओपीडी के साथ ई-ऑफिस शुरू करने की तैयारी है। अल्ट्रासाउंड की ई-रिपोर्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द सभी रिपोर्टिंग एचआईएमएस पोर्टल पर होने लगेगी। जिलाधिकारी कार्यालय को पूरी तरह से ई-ऑफिस करने की तैयारी चल रही। इसके तहत सीएमओ दफ्तर और अस्पतालों के कार्यों को भी डिजिटल करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। सीएमओ दफ्तर में सभी दस्तावेजों की ई-फाइल बनाने का कार्य तेजी से चल रहा। अब एमएमजी अस्पताल के सीएमएस दफ्तर को ई-ऑफिस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने सभी कर्मियों को कंप्यूटर सीखने के निर्देश दिए। ई-ऑफिस बनाने की जिम्मेदारी एबीडीएम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल विश्वकर्मा को दी गई है। अस्पताल में रोजाना ऑनलाइन पर्चे बनाए जा रहे हैं। इनमें से...