गोरखपुर, जनवरी 14 -- एम्स के मैक्सिलोफेशियल यूनिट ने की सफल सर्जरी, छात्र सर्जरी के बाद स्वस्थ एमएमएमयूटी के हॉस्टल में छात्र के ऊपर साथी छात्र ने किया था जानलेवा हमला गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के एक इंजीनियरिंग छात्र के चेहरे और जबड़े की चोटों के बाद एम्स में सही समय पर इलाज कर जान बचाई है। छात्र का दंत रोग विभाग की मैक्सिलोफेशियल यूनिट ने सफल जटिल सर्जरी की है। 20 से अधिक टांके लगाकर हड्डियों को स्क्रू और प्लेट से जोड़ा है। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ है। प्रयागराज का रहने वाला 19 वर्षीय बीटेक प्रथम वर्ष (कंप्यूटर साइंस) का छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रात में ही साथ रहने वाले हॉस्टल के छात्र ने हमला बोल दिया। इस घटना में छात्र के चेहरे, जबड़े और सिर में...