गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और गुरुकृपा संस्थान के बीच शिक्षा, अनुसंधान, सामाजिक उत्तरदायित्व, राष्ट्रीय चेतना तथा समाजसेवा के विविध क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए समझौता हुआ है। विश्वविद्यालय की तरफ से समझौते पर एमएमएमयूटी के कुलसचिव चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी और संस्थान की तरफ से अध्यक्ष श्याम बिहारी ने हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान एवं अभिनंदन करना, युवाओं एवं विद्यार्थियों में देशभक्ति तथा राष्ट्रीय चेतना का विकास करना, स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कार्यक्रमों, संगोष्ठियों एवं आयोजनों का संचालन करना शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास संबं...