संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प के साथ एमएमआईटी संस्था के परिसर में तकनीकी शिक्षा व विकास पर सुझाव से संबंधित तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट व तकनीकी शिक्षा व विकास को गति देने से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर अपने-अपने विषयों से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा अपने सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात संस्थागत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र विशेष के एक्सपर्ट प्रबुद्धजन डॉ अरविन्द कुमार सिंह, डॉ मोहम्मद रजीउर्रहमान, महेश कुमार पाण्डेय ने चर्चा की। समारोह में उपस्थित विभिन्न प्रबुद्धजनों के द्वारा उपरोक्त संदर्भ में विचार विम...