प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने बुधवार को विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। लगभग 36 वर्षों से शिक्षण में सक्रिय प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने पिछले चार वर्षों में मुख्य वार्डन तथा डीन, छात्र कल्याण जैसे प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने 'जिज्ञासा क्लब' की शुरुआत की, जिसके माध्यम से छात्र-मेंटर प्रणाली द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के अध्ययन और शिक्षण को प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...