प्रयागराज, अगस्त 25 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) प्रयागराज में नए निदेशक की तलाश शुरू हो गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को विज्ञापन जारी करते हुए पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एक से 30 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि तक www.nitcouncil.org.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट http://education.gov.in और एनआईटी काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। फरवरी 2022 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से आए प्रो. आरएस वर्मा ने एमएनएनआईटी के निदेशक का पदभार संभाला था। फरवरी 2026 में उनकी आयु 70 वर्ष हो जाएगी। ऐसे में उनका कार्यकाल केवल चार वर्षों का ही रहेगा। नियमों के अनुसार मंत्रालय कार्यकाल पूरा होने से छह माह पूर्व ही नए निदेशक की नियुक...