प्रयागराज, अगस्त 26 -- एमएनएनआईटी के एमपी हाल में मंगलवार को दीक्षारंभ समारोह हुआ। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि एमएनएनआईटी तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक है, जहां विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और ज्ञानार्जन के व्यापक अवसर मिलते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम और नवाचार को अपनाने का संदेश देते हुए जीवन में सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी। अंत में छात्रों ने संकल्प लिया कि वे संस्थान के आदर्शों का पालन करते हुए परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...