प्रयागराज, जुलाई 15 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एमटेक और एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अंतिम तिथि 30 जुलाई है। प्रिंटेड व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है। पांच अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। 11 और 12 अगस्त को साक्षात्कार प्रस्तावित है। यह प्रवेश प्रक्रिया विभिन्न विभागों/प्रकोष्ठों की ओर संचालित दो वर्षीय (चार सेमेस्टर) एमटेक/एमबीए पाठ्यक्रमों के लिए है। इसमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग मैकेनिक्स एंड डिजाइन, फ्लूड्स इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, केमिकल इंजीनियरिंग, पर्यावरणीय इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग व ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग ...