गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी के स्लैब को घटाकर उपभोक्ताओं को दीवाली तोहफा के सरकार के दावे की कंपनियां हवा निकाल रही हैं। अलबत्ता तो जिन रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी का स्लैब घटा है, उसका पुराना स्टॉक ही खपाया जा रहा है। जिन कंपनियों ने नया माल मार्केट में उतारा है, उसकी एमआरपी बढ़ा दी जा रही है। देसी घी के तीन प्रोडक्ट पर एमआरपी में 31 से 65 रुपये तक एमआरपी में बढ़ोतरी कर दी गई है। नया स्लैब लागू होने के बाद कुछ प्रोडक्ट पर नई एमआरपी आ गई है। देसी घी की तीन बड़ी कंपनियों का नया माल बढ़े हुए एमआरपी पर आया है। देसी घी बेचने वाले प्रमुख ब्रांड का एक लीटर घी पहले 665 रुपये का आ रहा था। जीएसटी का स्लैब घटने के बाद एमआरपी 730 रुपये हो गई है। इसी तरह सर्वाधिक बिक्री वाले दूसरे ब्रांड के एमआरपी में 31 रुपये की बढ़ोतरी...