पलामू, जून 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर मुख्यालय का सबसे बड़ा अस्पताल एमआरएमसीएच में सफाई की स्थिति बेहद खराब है। सफाई की महज औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। इमरजेंसी भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल्ला पर मरीजों के लिए रहना एकदम मुश्किल है। पूरा फ्लोर दुर्गंध से प्रभावित है। एमआरएमसीच के अधीक्षक ने कहा कि धीरे-धीरे सफाई की स्थितियों में सुधार हो रहा है। सफाई कार्यों को गंभीरता से पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है। मरीज के परिजन आकाश कुमार ने बताया कि सफाई के लिए जिम्मेवार लोग केवल नाम मात्र के लिए आते है। ऐसे ही सामान्य सफाई कर चले जाते है जबकि पूरे सतह की बेहतर सफाई की नितांत आवश्यकता है। मरीज आशा ने बताया कि बीते 5 दिनों से भर्ती है मगर केवल सुबह में सफाई के बाद पूरे दिन कोई सुधी नहीं लेता है। कार्य अवधि में नियमित समय अंतर...