पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रमंडल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में 15 सितंबर के बाद सीटी स्कैन प्रारंभ हो जाएगी।। सीटी स्कैन के लिए चयनित टेक्नीशियन का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। कंपनी के इंजीनियर अस्पताल आकर सभी प्रक्रमों से अवगत करा रहे है। सीटी स्कैन प्रारंभ होने से पलामूवासियों को राहत मिलेगा। एमआरएमसीएच में अलग अलग विभागों के कई मरीजों को प्रतिदिन सीटी स्कैन के लिए निजी जांच घर संचालकों पर निर्भर रहना पड़ता था। गौरतलब है कि शहर में सीटी स्कैन के लिए सीमित डायग्नोस्टिक सेंटर है, जहां शरीर के विभिन्न भागों के जांच के लिए दो हजार से पांच हजार रूपए तक वसूले जाते है। एमआरएमसीएच परिसर में सीटी स्कैन प्रारंभ होने से मरीजों को निजी केंद्र संचालकों के शोषण का शिकार नहीं होना पड़ेगा। पलामू सिविल सर्जन डॉ अन...