पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में एक करोड़ 28 लाख की लागत से 15 बेड का आईसीयू शीघ्र बनेगा। निर्माण के लिए राशि भी मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने राशि प्राप्त हो जाने की जानकारी साझा करते हुए कहा कि अगले एक-दो दिन में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। निर्माण तेजी से पूरी की जाएगी। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने बताया कि आईसीयू निर्माण होने से क्रिटिकल मरीजों की देखभाल अच्छे से की जा सकती है। मरीजों का ईसीजी समेत अन्य जांच लागतार होते रहता है। तीन मरीज पर एक नर्स की प्रतिनियुक्ति होने से मरीजों का बेहतर देखभाल हो पाता है। अस्थमा सहित अन्त गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बेहतर सिद्ध होता है। सीनियर सर्जन डॉ संजय ने बताया कि आईसीयू ...