पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में पूर्ण सरकारी नियंत्रण वाला सीटी स्कैन शनिवार से काम करना शुरू कर दिया। हालांकि शुक्रवार को ही मशीन को इंस्टॉल कर लिया गया था परंतु कोई मरीज उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका भौतिक रूप से जांच नहीं की गई थी। शनिवार को दिन में 4 मरीजों का सीटी स्कैन किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एमआरएमसीएच में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है। प्रथम दिन 4 मरीज का सीटी स्कैन किया गया। अब मरीजों को निर्धारित न्यूनतम दर पर शरीर के विभिन्न अंगों का सीटी स्कैन किया जाएगा। मरीज बाहर भटकने से बचेंगे। सभी वर्ग लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। एमआरएमसीएच के प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बाहर क...