देहरादून, नवम्बर 18 -- स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में पहल के तहत हर्रावाला मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) में फर्श निर्माण कार्य और सुरक्षा दीवार (बाउंड्री वॉल ) का लोकार्पण किया गया।कचरा प्रबंधन वाहन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में मदद करेगा। यह पहल एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के सीएसआर सहयोग से सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि कार्यक्रम में राजत ग्रोवर (सीएचआरओ), समीर सक्सेना (रीजनल हेड, उत्तराखंड) और निशांत बांगेरा (सीएसआर हेड) ने इसका लोकापर्ण किया। एमआरएफ का संचालन वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा किया जा रहा है। राजत ग्रोवर ने कहा कि "हर्रावाला एमआरएफ में दिखाई देने वाला बदलाव प्रेरणादायक है। यह न केवल कचरे के बेहतर प्रबंधन का उदाहरण है बल्कि स्थानीय सफाई साथियों के लिए आजीविका का माध्यम भी बन रहा है। नए वाहन और ढांचे के जुड़ने से ...