मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में बीसीईसीई के दूसरे राउंड के दाखिले के पहले दिन शुक्रवार को 24 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। दाखिले के लिए सुबह से ही छात्र अपने अभिभावक के साथ एमआईट में पहुंचे थे। पहले दिन बायोमेडिकल रोबोटिक्स में 9, केमिकल इंजीनियरंग में 5, सिविल इंजीनियरिंग में 1, कंप्यूटर साइंस में 1, इलेक्ट्रिकल में 1, ईसीई में 2, आईटी में 1, मैकेनिकल में 1 और केमिकल इंजीनिरिंग में 3 छात्रों ने दाखिला लिया। शनिवार को भी छात्रों का दाखिला होगा। दूसरे राउंड में 33 छात्रों का दाखिला लिया जाना है। शनिवार को फार्मेसी में भी दाखिला शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...