मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में चल रहे भूकंप सुरक्षा पखवाड़े के तहत स्कूली विद्यार्थियों को भूकंप से बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. ऋषभ शर्मा ने बताया कि एमआईटी जिन विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा देता है उनको भूकंप से बचाव के बारे में बताया गया। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। प्रो. ऋषभ ने मंगलवार को बताया कि यह कार्यक्रम 12 दिन ओर चलेगा। इसमें बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया। इस दौरान निबंध लेखन, मॉडल प्रेजेंटेशन, मॉक ड्रिल, सेमिनार एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौक पर डॉ. लिलि झा, डॉ. आलोक रंजन, प्रो. प्रियंका चोपड़ा, डॉ. मनोज कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. रजनीश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...