मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में 23वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ। दीक्षांत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में नौ सितंबर को मेधावियों को पदक प्रदान किए गए। इनमें एमआईटी के तीन छात्रों में एक को स्वर्ण, एक को रजत और एक को कांस्य पदक मिला। संस्थान के चेयरमैन आर्किटेक्ट वाईपी गुप्ता ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। बताया कि यह एमआईटी संस्थान के लिए गर्व की बात है कि संस्थान के बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र शक्ति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक हासिल किया। एम. फार्मा की छात्रा पारूल कश्यप ने रजत पदक एवं बी.आर्किटेक्चर की छात्रा श्रद्धा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्...