मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी और सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल इंजीनियिरंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीटी) के बीच करार किया गया है। यह करार सीआईपीटी के मुख्यालय चेन्नई में किया गया है। इसकी जानकारी एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस एमओयू पर एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और सीआईपीटी के निदेशक डॉ. विशाल वर्मा ने हस्ताक्षर किये हैं। एमआईटी के प्राचार्य ने बताया कि इस एमओयू का मकसद दोनों संस्थाओं के बीच साझा शोध को बढ़ावा देना है। इस एमओयू के बाद दोनों संस्था मिलकर संयुक्त रूप से सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। इसके अलावा एमआईटी के छात्रों को इंटर्नशिप में भी लाभ होगा। इस एमओयू के बाद दोनों संस्थान मिलकर स्टार्टअप पर भी काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...