मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष एवं सह-प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान सिंदरी में एक विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. श्रीवास्तव ने 'फ्रिक्शन स्टिर एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका' विषय पर अपने विचार साझा किए और उभरती हुई तकनीकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उनका व्याख्यान संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत सराहा गया। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने बीआईटी सिंदरी के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग की प्रयोगशालाओं का अवलोकन भी किया तथा शोध एवं विकास गतिविधियों में संभावित सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। बीआईटी सिंदरी के संकाय सदस्यों ने डॉ. श्रीवास्तव के आगमन एवं उनके मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए हार...