मेरठ, दिसम्बर 28 -- दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित एमआईईटी कॉलेज में छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉलेज परिसर के पार्क में कुछ छात्राएं एक-दूसरे पर टूट पड़ीं और जमकर हाथापाई की। वीडियो में नीली जैकेट पहने एक छात्रा पार्क में बैठी नजर आ रही है, तभी दो छात्राएं उसके पास पहुंचकर बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर देती हैं। कुछ ही दूरी पर एक अन्य छात्रा को भी दो छात्राएं थप्पड़ों से पीटती दिखाई दे रही हैं। पीड़ित छात्राएं खुद को बचाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं तमाशबीन बने रहे।घटना के दौरान पार्क में कई छात्र मौजूद थे, इसके बावजूद किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल ख...