फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। स्टेडियम में शनिवार को फर्रुखाबाद क्रिकेट लीग (एफसीएल) अंडर-19 आयु वर्ग का सेमीफाइनल मैच एबी एकेडमी व सूरज क्लब कायमगंज के बीच खेला गया। एबी एकेडमी ने सूरज क्लब को 25 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एबी एकेडमी कायमगंज के कप्तान अर्पित यादव ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पूरी टीम 24 ओवर में 146 रन बनाकर आलआउट हो गई। अविरल गंगवार ने 28, अर्पित यादव ने 27, आदित्य सक्सेना ने 16 रन बनाए। सूरज क्लब के गेंदबाज तंजीम ने तीन, वेदांत, देवांश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में सूरज क्लब की टीम 121 रन बनाकर ढेर हो गई। साहिल ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। देवांश ने 23 रनों का योगदान किया। अर्पित यादव ने चार, विपिन ने तीन व उदित ने दो विकेट लिए। सचिव मोहनलाल अग्रवाल ने अर्पित यादव को मैन आफ द मैच की ट्राफी प...