बरेली, अक्टूबर 2 -- बरेली। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने और उनकी देखभाल के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक, शहर के हर जोन में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलेगा। नया एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर इसकी सप्ताह के अंदर तक चालू हो जाएगा। नगर निगम बोर्ड बैठक में भी ये मुद्दा उठा चुका है। इस योजना के तहत इसी सप्ताह सुंदरसी में बने पहले एबीसी सेंटर का संचालन शुरू किया जाएगा। नगर निगम ने बाकी जोनों के लिए अभियान चलाने के लिए तैयार तेज कर दी है। रिटेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि नए एबीसी सेंटर की प्रगति रिपोर्ट मांगी है ताकि योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए ...