पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई छात्र-छात्राएं यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 का एबीसी आईकार्ड नहीं बनवाने से यूजी सत्र 2024-28 का सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गये है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अपार आइडी कार्ड या एबीसी की शुरुआत की है, जो देशभर के छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करने को लेकर किया है। अपार आईडी व एबीसी में उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड और उपलब्धियों की पूरी जानकारी शामिल रहेगी लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2024-28 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के समय में एबीसी या अपार आईडी कार्ड की आवश्यकता है लेकिन कई छात्र छात्राओं ने आधार कार्ड से ...