कानपुर, दिसम्बर 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कानपुर महानगर का इकाई गठन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील सिंह ने की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष के रूप में वीएसएसडी कॉलेज में बीएड विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ. विकास सिंह व महानगर मंत्री के रूप में सुधांशु की घोषणा की गई। इस दौरान महानगर उपाध्यक्षों की भी घोषणा की गई। जिसमें डॉ. अनुपमा, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. जगदंबा, डॉ. दीपाली और डॉ. अनामिका को उपाध्यक्ष और यश, राघवेंद्र, आस्था, अभय और गुलशन को महानगर सहमंत्री नियुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...