साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- साहिबगंज। एबीवीपी की साहिबगंज नगर इकाई की ओर से रविवार को जलेबिया घाटी के ऊपर स्थित जनजातीय गांव चंपा में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद एवं वंचित परिवारों को राहत प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में परिषद के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इंद्रोजीत साह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अविनाश साह ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाने वाला राष्ट्रवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि "सेवा कार्य परिषद की कार्यपद्धति का अभिन्न हिस्सा...