लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार देर रात सुभाष छात्रावास में रहने वाले छात्र की तबीयत खराब होने पर उसे विवि की एंबुलेंस से अस्पताल न पहुंचाने पर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क उठे। ड्राइवर ने एबीवीपी महानगर सहमंत्री को फोन पर डीजल न होने की बात कही। जिससे संगठन के कार्यकर्ता आग बबूला हो गए। इसके मद्देनजर मंगलवार को एबीवीपी महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन का घेराव किया। छात्रों ने एक घंटे से ज्यादा समय तक विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बदहाल चिकित्सा व्यवस्था और एंबुलेंस में डीजल न होने की बात पर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी की अगुवाई में पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने छात्रों को मनाने की कोशिश की। मगर छात्र किसी...