मुरादाबाद, जुलाई 11 -- गुरु जंभेश्वर के बजाय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में त्रटुपूर्ण पंजीकरण करने वाले छात्रों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने अनजाने में दाखिला कर दिया। लेकिन अब उनकी परीक्षाओं में भी समस्या आ रही है। छात्रों की समस्या को लेकर शुक्रवार को एबीवीपी के सदस्य गुरु जंभेश्वर विवि के कुलपति से मिले। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय शहर के छात्रों के लिए बड़ी उपलब्धि है, जहां अभी तक छात्रों को बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बाद कई मामलों को लेकर चक्कर काटने पड़ते थे। उनसे अब छात्रों को राहत मिली है, क्योंकि छात्रों ने इस गुरु जंभेश्वर विवि में ही पंजीकरण कराया है। इसके साथ ही पहले से अध्ययनरत छात्रों को भी यहां दाखिल होने की सुविधा दी गई है, लेकिन इस बीच कुछ छात्रों न...