रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। एबीवीपी ने स्पोर्ट्स सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय सीमांत क्षेत्र में स्थित है यहां के छात्र-छात्राएं खेल में खास रुचि रखते हैं और समय-समय पर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करते हैं और विजयी होते हैं। महाविद्यालय में खेल के लिए न ही खेल सामग्री है न स्पोर्ट्स रूम है। छात्र-छात्राओं ने जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नीरज धामी, वंशिका शुक्ला, दीपेंद्र सिंह धामी, शुभम पटवा, अंकित, राहुल जोशी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...