उरई, नवम्बर 18 -- उरई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर 19 नवंबर को मनाई जा रही रानी लक्ष्मीबाई जयंती की पूर्व संध्या पर स्त्री शक्ति दिवस मनाते हुए रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह के निर्देशन में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती की पूर्व संध्या पर स्त्री शक्ति दिवस मनाया गया।एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख अल्शिफ़ा ने कहा कि कल हम महारानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती मनाने जा रहे हैं। उसी को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में जिले की समस्त नगर इकाइयों में कार्यक्रम किये जाएंगे। वहीं जिला संयोजक सहयोग नामदेव ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई...