कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिराथू नगर इकाई का गठन हो गया है। नगर अध्यक्ष के पद पर डॉ. संगम लाल तिवारी को चुना गया है। अध्यक्ष के अलावा नगर मंत्री पद पर आशीष कुमार प्रजापति के अलावा अन्य पदों पर युवाओं का चयन किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि वह छात्र हित के कार्य करेंगे। छात्रों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही एबीवीपी से ज्यादा से ज्यादा छात्र जुड़ें इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...