सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- जे. वी. जैन डिग्री कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नाराज छात्रों ने मुख्य गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया। एबीवीपी महानगर मंत्री आवेश त्यागी के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कॉलेज परिसर में पेयजल, शौचालय, प्रयोगशालाओं और भवनों की दयनीय स्थिति को लेकर पहले भी कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्रों की प्रमुख मांगों में पार्किंग शुल्क के रूप में वसूले जा रहे Rs.300 को वापस करने, 'हॉट एंड कोल्ड' के नाम पर ली जा रही Rs.800 की फीस को कम करने, जर्जर...