आगरा, सितम्बर 11 -- नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई को लेकर तहसील परिसर में धरना व प्रदर्शन किया। अवैध कोचिंग पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। गुरूवार को एबीवीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर में संचालित अवैध कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील परिसर पहुंचे। तहसीलदार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा छात्रों पर कोचिंग पढ़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कई कोचिंग जर्जर भवनों में चल रही है। जिनमें विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। एबीवीपी के पदाधिकारियों के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए कासगंज के नायब तहसीलदार ने तहसील रोड पर ही स्थित एक कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया है। इस कोचिंग सेंटर पर मानक पूरे नहीं मिलने के बाद कोचिं...