मथुरा, जनवरी 21 -- राया। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलबीडी) के चुनाव में पिरसुआ निवासी भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है। मंगलवार को ब्लॉक में नामांकन प्रक्रिया के दौरान अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा पर्चा दाखिल न करने पर आरओ डॉ. अनिल यादव ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे पूर्व कृष्ण मुरारी शर्मा ने विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश व सतपाल चौधरी के साथ आरओ और एआरओ देवेंद्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। इस उपलब्धि पर डीसीएफ के चेयरमैन निरंजन धनगर, अनिल रावत, राकेश शर्मा, राकेश बंसल, अरविंद शर्मा और रामप्रकाश शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...