अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़। एएमयू के एबीके हाईस्कूल (ब्वॉयज) में पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उप निदेशक स्कूल शिक्षा प्रो. कुदसिया तहसीन, डॉ. सालेहा जमाल और मोहम्मद अब्दुल कादिर प्रमुख रूप से शामिल रहे। प्रधानाचार्य डॉ. समीना ने नेतृत्व के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ नेतृत्व करने की सलाह दी। प्रो. तहसीन ने अन्य विशिष्ट अतिथियों और प्रधानाचार्य के साथ मिलकर छात्र परिषद के सदस्यों को बैज पहनाए। हाउस इंचार्ज, कप्तानों व उप कप्तानों को झंडे सौंपे। पद की शपथ रईस अहमद ने दिलाई। इस अवसर पर छात्रों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। प्रो. तहसीन ने अनुशासन, टीम वर्क और धैर्य जैसे मूल्यों की प्रेरणा दी। कक्षा 10 के मेधावी छात्रों के अभिभावकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। हेड ब्वॉय...