बगहा, जनवरी 21 -- इनरवा। प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से ओवरलोड ट्रैक्टर और ट्रक को रवाना कर सड़क सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जदयू नेता धनंजय सिंह ने बताया कि एफसीआई गोदाम से अधिकारियों की उपस्थिति में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ओवरलोडिंग से सड़क की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।ब्रेक फेल,टायर फटने आदि की दुर्घटनाएँ बढ़ती हैं।अशोक कुमार,सुरेंद्र साह,अमित कुमार कुशवाहा,राजू कुशवाहा ने कार्रवाई की मांग की है। एफसीआई गोदाम प्रबंधक सलोनी कुमारी ने बताया कि ओवरलोडिंग गलत बात है।मामले की जांच की जायेगी।संवेदक को निर्धारित मात्रा में चावल ढुलाई का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...