नोएडा, जुलाई 18 -- नोएडा। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में 2025-26 सत्र में छात्र डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। देशभर में मौजूद संस्थान के सभी 12 केंद्रों के चारों विभाग में इन डिप्लोमा कोर्स को शुरू किया जा रहा है। हालांकि सत्र अभी ट्रायल मोड पर रहेगा, परिणाम अच्छे मिलने पर पूरी तरह से शुरू किया जाएगा। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन सेक्टर-24 स्थित एफडीडीआई में पहली बार एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की जा रही है इसमें दो सेमेस्टर होंगे। चारों विभागों जिनमें फैशन डिजाइनिंग, लेदर लाइफस्टाइल एंड प्रोडक्ट डिजाइनिंग, फुटवियर डिजाइनिंग एंड प्रोडक्शन और रिटेल एंड फैशन द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित जरूरी जानकारियों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान छात्रों को फुटवियर डिजाइनिंग समेत फैशन और रिट...