लखनऊ, अगस्त 29 -- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कहा कि हमें पर्यावरण भी सुरक्षित रखना है और हर घर को सड़क से भी जोड़ना है। हम अब सड़क निर्माण में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे हर किलोमीटर सड़क निर्माण में 100 ट्रक गिट्टी और 12 हजार लीटर डीजल कम लग रहा है। केशव इंडियन रोड कांग्रेस और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। सेमिनार का विषय, 'सड़क निर्माण में एफडीआर तकनीक व ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग' है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग 6000 किमी मार्ग इस तकनीक से बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 5,200 किमी में काम पूरा हो गया है। एफडीआर तकनीक से लागत में लगभग 20% तक कमी आई है। औसतन हर किलोमीटर में लगभग ...