नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित चेरी काउंटी पुलिस चौकी में शुरू हुए फैमिली डिस्प्यूट रिसॉल्यूशन सेंटर में काउंसलिंग के लिए बुलाए गए एक युवक ने पत्नी, साले और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रेनो वेस्ट की अम्रपाली सोसाइटी में रहने वाले अंकित ने पुलिस को बताया कि उनका उनकी पत्नी से विवाद चल रहा है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी में बने एफडीआरसी सेंटर में दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलवाया था। पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ उनका साला और ससुर भी आए थे। एफडीआरसी सेंटर में करीब ढाई घंटे तक काउंसलिंग चली। इसके बाद वह सेंटर से निकलकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच ...