मेरठ, अगस्त 14 -- एफएसडीए की खाद्य टीम द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित हुकुमचंद पेठे वालों के प्रतिष्ठान से मिठाई के नमूने लिए जाने पर टीम पर व्यापरियों ने लगाए गंभीर आरोपों के मामले में एफएसडीए टीम ने जांच शुरु कर दी है। बुधवार को पीड़ित व्यापारी विरेंद्र रस्तोगी ने मेडिकल परिसर एफएसडीए कार्यालय पहुंचकर जांच टीम के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा को लिखित में अपने बयान दर्ज कराए। जांच अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि लिखित बयान अभी मिलें है प्रतिष्ठान के व्यापारी ने आरोप के संबंध में कोई साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराई है। जिसके आधार पर जांच आरोपों के आधार पर जांच पूरी की जाएगी। इस मामले की मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...