दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। वर्ष 1976 में स्थापित आकाशवाणी केंद्र, दरभंगा से 15.5 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही एफएम चैनल की शुरुआत की जाएगी। इस राशि से केंद्र की प्रसारण अवसंरचना तथा नेटवर्क सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। ये बातें गुरुवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने संसदीय कार्यालय कक्ष में आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक में कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से एफएम रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी उपयुक्त नहीं है। इसके लिए 2021 में लोकसभा में जीरो आवर में तत्कालीन केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा 2023 में तत्कालीन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट कर बात की...