नई दिल्ली, जून 16 -- वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। वैश्विक निगरानी संस्था एफएटीएफ ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी दुनिया भर में लोगों की जान लेते और भय पैदा करते हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि जब आतंक की फंडिंग को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं। संस्था की तरफ से कहा गया कि उसने अपना ध्यान आतंकवाद के वित्तपोषण (फंडिंग) से निपटने के लिए विभिन्न देशों द्वारा उठाए गए कदमों पर केंद्रित किया है। अब सिर्फ कानून बनाना काफी नहीं है। यह देखना जरूरी है कि विभिन्न देशों में इन कानूनों को जमीन पर कैसे लागू किया जा रहा है। इसलिए संस्था 200 से अधिक देशों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे आतंकी फंडिंग (टीएफ) को रोकने के लिए हर देश की तैयारी और कार्यप्रणाली को जांचा जा सके। इसके...