संभल, दिसम्बर 24 -- एफआर इंटर कॉलेज में विद्यालय के संस्थापक सेठ फज़लुर्रहमान की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनको खराजे अकीदत पेश करते हुए कुरान ख्आनी कर उनके लिए दुआ की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया की सेठ फजलुर्रहमान साहब उर्फ चुन्ना मियां का जन्म सन 1889 में जन्माष्टमी के दिन हुआ था। इनके दादा मौलाना मोहम्मद हुसैन इल्मी एक बड़े विद्वान थे जिनका तरकीब किया खुत्बा अधिकांश मस्जिदों में जुम्मे की नमाज से पहले पढ़ा जाता है । आपके पिता केफायतुल्लाह जो एक मजदूर थे व माता सकीना बी का सर से बचपन में ही साया उठ गया था। जिसके बाद वह अपने एक रिश्तेदार के घर गांव में काम करने लगे, लेकिन उन्हें यह रास ना आया और शहर वापस लौट आए । शहर में भटकते उनकी दयानीय स्थिति देखकर उनके पूर्व पड़ोसी लाला जैनेंद्र चाचा रहा करते थे। उन्होंन मदद क...