हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। जनपद में अनुपूरक पोषाहार योजना के अंतर्गत टेक होम राशन वितरण में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर जिले की सभी 19 बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 300 कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से एफआरएस (फेस रिकग्निशन सिस्टम) द्वारा ही लाभार्थियों को पोषाहार वितरण अनिवार्य है। इसके बावजूद कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे पोषाहार के दुरुपयोग की आशंका बनी हुई है। निदेशक स्तर की ऑनलाइन समीक्षा बैठक के बाद बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी...