गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार के आदेश के क्रम में पोषण के लाभार्थियों के लिए फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) को मिशन मोड में पोषण ट्रैकर पर पूरा किए जाने का निर्देश है। एफआरएस से खाद्यान्न वितरण पहली जुलाई से ही अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन गुरुवार तक जिले में सिर्फ 64 फीसदी ही पोषण ट्रैकर पर पंजीकरण हुआ है, जिसे लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि टीएचआर वितरण में पारदर्शिता के लिए फेस रिकग्निशन सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा लाभार्थियों के प्रोफाइल में और पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में स्व-पंजीकरण माड्यूल में भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके साथ ही पहली अगस्त से पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर किस...