भदोही, जनवरी 9 -- भदोही, संवाददाता। एफआईसी गोदाम में नौकरी दिलाने के नाम पर जौनपुर के युवक से डेढ़ लाख रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया है। नौकरी ना मिलने पर जब रुपया मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चौरी थाना क्षेत्र के लक्षापुर निवासी पति पारस कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी पूजा गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जौनपुर जिले के सुरेरी निवासी कमल कुमार गुप्ता ने तहरीर में कहा कि लक्षापुर निवासी पारस कुमार गुप्ता ने 30.08.2024 को उनसे डेढ़ लाख रुपये फुड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, मडुआडीह में नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था। ना तो नौकरी लगी और ना ही पैसा मिला। रुपया मांगने पर आरोपित ने हलफनामा बनवाकर मांगा। उसके बाद चार अक्तूबर 2025 को भोजुबीर, वाराणसी में जान से मारने की नियत से बुलाया और रुपया देने की बजाय सादे कागज पर पैसा देने की बा...