कटिहार, अगस्त 29 -- कटिहार । राजस्थान के कोटा में आयोजित सीसीडीएसआईकाॅन वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में कटिहार मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष तथा एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इंडिया बिहार के अध्यक्ष डॉक्टर पी के अग्रवाल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एफआईसीसीएमडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि लंबे समय से चिकित्सा शिक्षा और रोगी सेवा में डॉक्टर अग्रवाल उत्कृष्ट योगदान देते आ रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में अनेक शोध कार्य और अकादमिक उपलब्धियां दर्ज हुई है। उनकी उपलब्धि पर न केवल कटिहार मेडिकल कॉलेज बल्कि पूरा कटिहार गौरवान्वित है। डॉक्टर के के मिश्रा, डॉ लीलाधर माहेश्वरी, डॉ सुमित काबरा, डॉ रंजना झा, डॉक्टर के एल अग्रवाल, डॉ अंकित यक्षभोपालका तथा समाजसेवी संजीव कुमार माहेश्वरी, रेनिता चौधरी, रवि महावर, नरेश शर्मा आदि न...