सीवान, अगस्त 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में अनु. जाति व अनु. जनजाति के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति व मैनुअल स्कैवेंजर रोजगार निषेध एवं पुनर्वास अधिनियम-2013 की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में डीएम एफआईआर में चार्जशीट पर मुआवजा के भुगतान के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही एफआईआर दर्ज होने व चार्जशीट दायर होने पर नियमानुसार यथाशीघ्र भुगतान करने की बात कही। आरोप गठन के बाद मृतक के आश्रित को नौकरी देने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी व विशेष लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया कि आरोप गठित मामलों में मृतक के पात्र आश्रित को नौकरी देने से संबंधित स-समय अग्रेतर कार्रवाई की जाय। डीएम ने एसपी कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आ...